Saturday, July 27, 2024
HomeGovt JobsCUET UG परीक्षा दिल्‍ली के सेंटर्स के लिए टली:29 मई को होगा...

CUET UG परीक्षा दिल्‍ली के सेंटर्स के लिए टली:29 मई को होगा एग्‍जाम, नए एडमिट कार्ड होंगे जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 15 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) को दिल्ली के सेंटर्स के लिए स्थगित कर दिया है। NTA ने अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है। दिल्ली में परीक्षा अब 29 मई को होगी। उम्मीदवारों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। इस नोटिस के चलते केमेस्‍ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्‍ट के पेपर रीशेड्यूल होंगे। बाकी शहरों की परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। 29 मई को खत्‍म होंगी परीक्षा
इस साल NTA कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा को 29 मई तक पूरा करेगा और सभी का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। साथ ही 15 विषयों की परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में और 48 विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएंगी। 13 लाख से अधिक ने किया है रजिस्‍ट्रेशन
सभी प्रमुख 15 विषयों की परीक्षा 15 से 18 मई तक पेन-पेपर आधारित होगी। अन्य विषयों की परीक्षा से 24 मई तक कंप्यूटर आधारित होगी। इस साल सीयूईटी यूजी 2024 के लिए कुल 13.48 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments