नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट CSIR UGC NET एग्जाम – जून 2024 की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है। अब इस एग्जाम के लिए 27 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वो जॉइंट CSIR UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 25 से 27 जून के बीच होगा एग्जाम
जॉइंट CSIR UGC NET एग्जाम 25, 26 और 27 जून को होगा। ये एग्जाम लाइफ साइंस, अर्थ साइंस, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए है। एग्जाम में तीन पार्ट होंगे। तीनों पार्ट्स में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। 3 घंटे में सॉल्व करना होगा पेपर
पूरा क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। पार्ट A में जनरल साइंस, क्वांटिटेटिव रीजनिंग और एनालिसिस और रिसर्च एप्टीट्यूड के 20 सवाल होंगे। पार्ट B में सब्जेक्ट से रिलेटेड 50 सवाल होंगे। इनमें से 35 सवाल सॉल्व करने होंगे। पार्ट C में 75 एनालिटिकल सवाल होंगे। टोटल 200 मार्क्स का एग्जाम होगा।