Saturday, July 27, 2024
HomeGovt JobsEduCare न्यूज:JEE Advanced की आंसर की रिलीज हुई, 3 जून तक दर्ज...

EduCare न्यूज:JEE Advanced की आंसर की रिलीज हुई, 3 जून तक दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन; 9 जून को आएगा रिजल्ट

IIT मद्रास ने JEE Advanced 2024 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। 31 मई को IIT मद्रास ने एग्जाम की रिस्पॉन्स शीट रिलीज की थी। ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। आंसर की में 3 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। एग्जाम का रिजल्ट 9 जून को अनाउंस किया जाएगा। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद JoSAA यानी जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी 10 जून से IITs-NITs और देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू कर देगी। JEE Advanced से मिलेगा देश के टॉप IITs में एडमिशन
इस एग्जाम के जरिए 12वीं के बाद देश के टॉप IITs में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। JEE Advanced देने के लिए एग्जाम का पहला स्टेज यानी JEE Mains क्वालिफाई करना जरूरी है। JEE Mains ऑनलाइन मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। वहीं, देश के टॉप 7 IITs में से कोई एक हर साल JEE Advanced का एग्जाम कंडक्ट करता है। ये IITs हैं – IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT गुहावटी, IIT रूड़की और IISc बेंगलुरु। 26 मई को IIT मद्रास ने कंडक्ट किया था एग्जाम
इस साल JEE Advanced का एग्जाम IIT मद्रास ने कंडक्ट किया था। 26 मई को दो शिफ्टों में ये एग्जाम हुआ। JEE Advanced पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुआ। इसके बाद सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच पेपर 2 कंडक्ट किया जाएगा। JEE Advanced के बेसिस पर देश के टॉप IITs में BTech, MTech, इंटीग्रेटेड मास्टर्स और डुअल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे। JEE Advanced एग्जाम पैटर्न
JEE Advanced एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है। एग्जाम में दो पेपर होते हैं – पेपर 1 और पेपर 2। दोनों टेस्ट पेपर्स को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। दोनों पेपर में फिजिक्स, केम्सिट्री और मैथ्स से जुड़े सवाल होते हैं। एक पेपर में टोटल 58 सवाल होंगे यानी हर सेक्शन में 18 सवाल होते हैं। 1,91,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस साल JEE Advanced 2024 एग्जाम में देश भर के 23 IITs की 17,385 सीटों पर एडमिशन के लिए 1,91,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। टोटल 14,15,110 कैंडिडेट्स ने JEE Mains एग्जाम क्वालिफाई किया था। इनमें से 2,50,284 कैंडिडेट्स ने JEE Advanced के लिए क्वालिफाई किया था। इसका मलतब है कि करीब 60% कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया। दरअसल, एग्जाम देने के लिए 12वीं में 75% मार्क्स होना जरूरी है। इस वजह से सिर्फ 40% कैंडिडेट्स ने ही एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments