नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains सेशन 2 पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NTA ने एग्जाम के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। इस बार 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। ऐसे देखें JEE Mains सेशन 2 पेपर 2 का रिजल्ट टोटल 71,009 स्टूडेंट्स ने दिया था JEE Mains पेपर 2 का एग्जाम
JEE Mains-2024 सेशन 2 पेपर 2 के मार्क्स के बेसिस पर देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में BArch, BPlanning कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 12 अप्रैल को ये एग्जाम हुआ था। टोटल 36,707 स्टूडेंट्स ने BArch का एग्जाम दिया था और 16,228 बच्चों ने BPlanning का एग्जाम दिया था। इस एग्जाम के लिए 291 शहरों में सेंटर बनाए गए थे। जनवरी और अप्रैल सेशन को मिलाकर दोनों एग्जाम के लिए 99,806 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था जबकि 71,009 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया।