Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL का एलिमिनेटर आज- RR vs RCB:दोनों टीमों के बीच 2015 में...

IPL का एलिमिनेटर आज- RR vs RCB:दोनों टीमों के बीच 2015 में खेला गया था एलिमिनेटर, उसमें बेंगलुरु को 71 रन से जीत मिली

IPL 2024 में आज एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 7:00 बजे होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। राजस्थान और बेंगलुरु के बीच 2015 सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसमें बेंगलुरु को 71 रन से जीत मिली थी। राजस्थान 3 में से केवल 1 एलिमिनेटर जीती
राजस्थान ने IPL के पहले सीजन का खिताब जीत था। उनके बाद टीम अब तक दूसरे खिताब के इंतजार में है. वहीं एक बार 2022 में रनरअप भी रही। टीम छठी बार प्लेऑफ राउंड में पहुंची है। RR चौथी बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इससे पहले, 3 में से 1 में जीत और 2 में हार मिली। इसके अलावा 1 सेमीफाइनल खेली, जिसमें उसे 105 रन से जीत मिली। RR पहली बार 2008 में नॉकआउट स्टेज पहुंची थी और आखिरी बार 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। बेंगलुरु 5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी
बेंगलुरु ने अब तक तीन बार IPL के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई। RCB 9वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम 5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इससे पहले, 4 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली। इसके अलावा 2 सेमीफाइनल खेली, जिसमें 1 जीती और 1 हारी। RCB पहली बार 2009 में नॉकआउट स्टेज पहुंची थी और आखिरी बार 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। हेड टु हेड में बेंगलुरु आगे
हेड टु हेड में बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले हुए। इनमें से 15 मुकाबले RCB ने और 13 RR ने जीते। 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक ही मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान को 6 विकेट से जीत मिली। दोनों टीमों के बीच 2022 सीजन का क्वालिफायर-2 खेला गया था। जो अहमदाबाद में ही खेला गया, और इसमें राजस्थान को 7 विकेट से जीत मिली। रियान पराग RR के टॉप स्कोरर
जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। अब रियान पराग (531 रन) यशस्वी जायसवाल (348 रन) और कप्तान सैमसन (504 रन) को जिम्मेदारी निभानी होगी। राजस्थान से रियान पराग टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं। इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके हैं। कोहली ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लीग के भी टॉप स्कोरर
RCB टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के नाम 708 रन हैं। फिलहाल कोहली टीम और लीग दोनों के टॉप स्कोरर हैं। यश दयाल 13 मैचों में 15 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। पिछले मैच में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी । वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां अब तक IPL के 33 मैच खेले गए हैं। 15 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 18 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में बुधवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 45 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट: टॉम कोहलर कैडमोर, नांद्रे बर्गर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट: स्वप्निल सिंह।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments