Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL का पहला क्वालिफायर- KKR vs SRH:कोलकाता कभी क्वालिफायर-1 नहीं हारी, हैदराबाद...

IPL का पहला क्वालिफायर- KKR vs SRH:कोलकाता कभी क्वालिफायर-1 नहीं हारी, हैदराबाद 2018 में हारकर भी फाइनल पहुंची; पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

IPL में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा। KKR कभी क्वालिफायर-1 नहीं हारा
KKR ने 2 बार IPL खिताब जीता है। ये 2 बार क्वालिफायर-1 खेली है और दोनों बार मैच के साथ टूर्नामेंट भी जीता। KKR 8वीं बार प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी। एक बार फाइनल हारी, 2 बार एलिमिनेटर और 2 बार क्वालिफायर-2 राउंड में हार चुकी है। kKR ने पहली बार 2011 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और आखिरी बार 2021 में नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी। हैदराबाद 7वीं बार प्लेऑफ में आया
सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। टीम पहली बार 2013 में प्लेऑफ में पहुंची थी, ये टीम का डेब्यू सीजन था। SRH आखिरी बार 2020 में टॉप-4 में पहुंची थी। अपने पिछले 6 प्लेऑफ मुकाबलों में SRH दो बार फाइनल में पहुंची, 2016 में खिताब जीती और 2018 में रनरअप रही। टीम 3 बार एलिमिनेटर में हारी और एक बार क्वालीफायर-2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई। साल 2018 में गुजरात ने क्वालिफायर-1 खेला जिसमें उसे हार मिली। हालांकि, क्वालिफायर-2 में वो जीती और फाइनल में भी पहुंची। हेड टु हेड में KKR आगे
हेड टु हेड में KKR का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले हुए, इनमें से 17 मुकाबले KKR ने जीते। 9 मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए, यानी टीम को सिर्फ 34.6 फीसदी मुकाबलों में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक ही मुकाबला हो सका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस मैच में KKR महज 4 रन के मार्जिन से जीती थी। दोनों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। नरेन का दोहरा प्रदर्शन, वरुण के सबसे ज्यादा विकेट
KKR के लिए ओपनिंग करते हुए सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने पावरप्ले में टीम को मजबूती दी। टीम के स्टार प्लेयर फिल सॉल्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए सॉल्ट वापस इंग्लैंड लौट गए है। सॉल्ट के नहीं होने पर टीम को नुकसान झेलना पड़ सकता है। उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज रहेंगे, जो सीजन का पहला मैच खेलेंगे। मिडिल ऑर्डर में भी श्रेयस अय्यर ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली हो, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर अच्छा सपोर्ट किया है। फिनिशर्स में आक्रामक आंद्रे रसेल ने इस सीजन डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स लगाने जिम्मा उठाया है। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। सुनील नरेन ने भी 461 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट अपने नाम किए हैं। हेड-अभिषेक का स्ट्राइक रेट 200+
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दोनों ने आक्रामक पारियां खेली है। मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 मैचों में 381 रन बनाए हैं। बॉलिंग में टी नटराजन ने 11 मैचों में 17 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान पैट कमिंस ने 15 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 11 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद रहेगी। बारिश की संभावना नहीं
अहमदाबाद में मुकाबले के दिन गर्मी होगी। हालांकि मैच शाम में होगा तो प्लेयर्स को राहत मिलेगी। दिन का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री होगा। साथ ही बारिश की कोई संभावना नहीं है। पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने और मैच जीतने में सफल रही है। पहले बैटिंग करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 170 रन के करीब है। हालांकि इस मैदान पर इस सीजन 200 रन भी चेज हो चुके हैं। चूंकि आसमान साफ है और बारिश का कोई खतरा नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेंगे। तेज गेंदबाजों को विकेट से अच्छा मूवमेंट मिलेगा, जबकि स्पिनर्स को भी बाद के ओवर्स में मदद मिलेगी। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
KKR: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट: रमनदीप सिंह। SRH: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे/विजयकांत वियषकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
इम्पैक्ट: जयदेव उनादकट।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments