Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL के बाद वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फेल क्यों:भास्कर के इस...

IPL के बाद वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फेल क्यों:भास्कर के इस सवाल पर हरभजन सिंह बोले- हमारे खिलाड़ी थक जाते हैं

अब तक 8 टी-20 वर्ल्ड कप हुए हैं। भारतीय टीम चार बार ही सेमीफाइनल में पहुंची है। जिन चार मौकों पर टीम इंडिया अंतिम चार में नहीं पहुंच सकी उनमें से तीन बार हमारी टीम IPL खत्म होने के ठीक बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई थी। क्या वजह है कि भारतीय टीम IPL के तुरंत बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं खेल पाती है। भास्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में यह सवाल पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से पूछा। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे। भास्कर ने उनसे पूछा कि वर्ल्ड कप में हेड टु हेड में भारत पाकिस्तान से आगे जरूर है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का ओवरऑल रिकॉर्ड भारत से अच्छा कैसे है? इन सवालों के जवाब में हरभजन और मिस्बाह ने क्या कहा आप इस खबर के साथ लगे वीडियो में देख सकते हैं। साथ ही उन जवाबों को आगे पढ़ भी सकते हैं। IPL के ठीक बाद वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर हरभजन का जवाब-
हरभजन सिंह ने कहा, IPL बहुत थकाऊ टूर्नामेंट है। वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों पर इस लीग की थकान जरूर दिखाई देगी। IPL के दैरान खिलाड़ियों को सिर्फ मैच ही नहीं, ट्रैवल करने से भी थकान होती है। हरभजन ने कहा, हम कहते हैं कि अपेक्षा नहीं है, लेकिन यहां भी जीत की उतनी ही अपेक्षा है जितनी वर्ल्ड कप में होती है। तो कहीं न कहीं आप मेंटली भी और फिजिकली भी थक जाते हैं, इसलिए खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप को भी IPL का ही हिस्सा मानकर खेलें। उन्होंने आगे कहा, वर्ल्ड कप से बड़ा कुछ नहीं है, इसलिए आप कितने थके हुए हैं यह भूलकर वहां अपना बेस्ट दें। भज्जी ने कहा, 2011 वर्ल्ड कप से पहले कई बार ऐसे सवाल हुए थे कि जो मेजबान देश होता है वह चैंपियन नहीं बनता है, लेकिन 2011 में हमने जीता। इस बार हो सकता है जो तीन बार नहीं हुआ वो इस बार हो जाए, उम्मीद तो सकारात्मक रखनी चाहिए। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का ओवरऑल रिकॉर्ड भारत से बेहतर होने पर मिस्बाह का जवाब-
मिस्बाह ने कहा, ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई ढूंढने की कोशिश कर रहा है, पाकिस्तानी में और हिंदुस्तान में भी। असल में इसका वजह क्या है, किसी को नहीं पता है। 2006, 2007 या 2003 से पहले देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम बड़ी थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने अपने क्रिकेट पर, टीम पर और बॉलिंग पर बहुत काम किया। मिस्बाह ने कहा, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के रिकॉर्ड देखे तो वह अच्छा है लेकिन भारत के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है। उन्होंने आगे हस्ते हुए कहा, वर्ल्ड में भारत के पास कोई ऐसी चीज है, कि हम जो मर्जी कर लें, अच्छी टीम बना लें लेकिन उनसे नहीं जीत पाते हैं। जब वर्ल्ड कप में भारत से खेलने की बात आती है तो आप इसे पाकिस्तान का दुर्भाग्य या मानसिक रुकावट कहते हैं। पाकिस्तान को बहुत कुछ करने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह एक मजबूत भारतीय टीम है। भारत के पास मजबूत बॉलिंग अटैक और अच्छे स्पिनरों है, जिससे भारतीय टीम आगे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments