IPL में 58 दिन और 70 मैच के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो गई हैं। आज क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद में कोलकाता ने तो 67% मैच जीते हैं, लेकिन हैदराबाद को पहली जीत का इंतजार है। KKR ने 8वीं और SRH ने 7वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। प्लेऑफ में भी कोलकाता ने 62% मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को 46% मैचों में ही सफलता मिली। दोनों टीमें क्वालिफायर-1 में पहली बार भिड़ेंगी। क्वालिफायर-1 का फायदा यह है कि टीम यहां अगर हार भी गई तो उसे क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल खेलने का मौका मिल सकता है। क्वालिफायर-1 की टीमें KKR और SRH का एनालिसिस। शुरुआत KKR से… प्लेऑफ की राह
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। टीम को महज 3 हार मिलीं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। 20 पॉइंट्स के साथ KKR पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही, इसीलिए उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिला। टर्निंग पॉइंट- पहले बॉलिंग वीक थी, 7वें मैच के बाद मजबूत हुई
17वें सीजन में 21 अप्रैल तक कोलकाता ने 7 मैच खेले और 5 जीते। ज्यादातर मैच टीम ने बैटिंग के दम पर जीते और बॉलिंग कारगर नहीं। राजस्थान ने होमग्राउंड पर ही KKR के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज किया और बेंगलुरु ने 222 के जवाब में 221 रन बना दिए। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रन का टारगेट 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। पंजाब के मैच के बाद कोलकाता ने अपनी बॉलिंग को मजबूत किया। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा को एक साथ प्लेइंग-11 में शामिल किया। यहां से KKR के खिलाफ लगातार 4 मैच में कोई भी टीम 155 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। टीम ने 2 बार मुंबई इंडियंस की अटैकिंग बैटिंग को 150 रन के अंदर रोका। बॉलिंग मजबूत करने से ही KKR लीग स्टेज की बेस्ट टीम बनी। टॉप-3 मैच विनर्स
KKR ने लीग स्टेज में 9 मैच जीते, इनमें 3 बार सुनील नरेन और 2-2 बार आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इन्हीं तीनों के दम पर कोलकाता ने लीग स्टेज में अपना दबदबा दिखाया। नरेन और रसेल ऑलराउंड परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं चक्रवर्ती टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्हें हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा का साथ मिला, जिन्होंने मिलकर 25 विकेट झटके। प्लेऑफ रिकॉर्ड
8वीं बार टॉप-4 स्टेज में जगह बनाने वाली KKR ने प्लेऑफ में 13 मैच खेले हैं। टीम को 8 में जीत और 3 में हार मिली। 2012 और 2014 में KKR ने 2 बार क्वालिफायर-1 भी खेला। टीम ने दिल्ली और पंजाब को हराया और दोनों सीजन के खिताब भी अपने नाम किए। पॉसिबल-11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट: रमनदीप सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का एनालिसिस… प्लेऑफ की राह
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 में 8 मैच जीते और 5 गंवाए। एक मैच बेनतीजा रहा। 17 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे नंबर पर रही। SRH ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 215 रन चेज किए और पॉइंट्स टेबल में दूसरी पोजिशन कन्फर्म की। इसीलिए टीम को क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिला। टर्निंग पॉइंट
17वें सीजन में SRH ने भी शुरुआती 7 में से 5 मैच जीते। 4 मुकाबले टीम ने पहले बैटिंग करते हुए जीते और 4 बार 200 प्लस के स्कोर भी बनाए। फिर 25 अप्रैल को अपने ही होमग्राउंड पर टीम RCB के खिलाफ 207 रन चेज नहीं कर सकी। यहीं से SRH ने अगले 3 में से 2 और मैच गंवा दिए। लखनऊ के खिलाफ फिर SRH ने 10वें ही ओवर में 166 रन चेज किए। रनों का पीछा करते वक्त कमजोर पड़ रही बैटिंग को भी मजबूत किया। पंजाब के खिलाफ भी फिर आखिरी मैच में 215 रन चेज किए और दूसरा स्थान हासिल किया। टॉप-3 मैच विनर्स
SRH ने लीग स्टेज में 8 मैच जीते, इनमें 3-3 बार टीम के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दोनों अपनी विस्फोटक ओपनिंग से पावरप्ले में ही विपक्षी गेंदबाजों का कॉन्फिडेंस तोड़ दे रहे हैं। SRH की गेंदबाजी शुरुआत में खराब रही, लेकिन डेथ ओवर नटराजन की परफेक्ट यॉर्कर्स से बॉलिंग भी मजबूत हुई। उन्हें भुवनेश्वर कुमार और कप्तान पैट कमिंस का साथ भी बखूबी मिला। प्लेऑफ रिकॉर्ड
7वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली SRH ने टॉप-4 स्टेज में 11 मैच खेले हैं। टीम को 5 में जीत और 6 में हार मिली। 2018 में SRH ने पहली बार क्वालिफायर-1 खेला, लेकिन CSK ने हरा दिया। इस सीजन टीम फाइनल में भी CSK से हारी थी। 2016 में टीम ने RCB को फाइनल में हराकर एक खिताब जीता है। पॉसिबल प्लेइंग-11: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे/विजयकांत वियषकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
इम्पैक्ट: जयदेव उनादकट। अहमदाबाद में हैदराबाद को पहली जीत का इंतजार
क्वालिफायर-1 अहमदाबाद में खेला जाएगा। SRH और KKR यहां आपस में पहली बार भिड़ेंगी, लेकिन दोनों को यहां खेलने का एक्सपीरियंस है। KKR ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 मैच खेले, 2 जीते और महज एक गंवाया। दूसरी ओर SRH ने स्टेडियम में 2 मैच खेले, लेकिन एक में भी सफलता नहीं मिली। लीग स्टेज में कोलकाता, प्लेऑफ में हैदराबाद का पलड़ा भारी
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 26 मैच खेले गए। 17 में कोलकाता और 9 में हैदराबाद को जीत मिली। लीग स्टेज में दोनों के बीच 23 मैच हुए, कोलकाता ने 70% मुकाबले जीते। प्लेऑफ स्टेज में हैदराबाद-कोलकाता ने 3 मैच खेले। एलिमिनेटर में 2 मुकाबले हुए, 1-1 मैच दोनों ने जीते। 2018 में दोनों टीमें क्वालिफायर-2 में भिड़ीं, इस बार हैदराबाद ने 14 रन से मैच जीता और फाइनल में जगह बनाई। दोनों ने 2016 से 2018 तक लगातार 3 साल तक प्लेऑफ में एक-दूसरे का सामना किया था। SRH ने 2016 में खिताब भी जीता, लेकिन 2014 के बाद KKR कोई टाइटल नहीं जीत सकी।
IPL क्वालिफायर-1 की टीमों का एनालिसिस:KKR ने 62% , SRH ने 46% प्लेऑफ मैच जीते; हैदराबाद की ताकत बैटिंग, कोलकाता के ऑलराउंडर्स मजबूत
RELATED ARTICLES