Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL प्लेऑफ मिस करेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी:पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों...

IPL प्लेऑफ मिस करेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी:पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज में लेंगे हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग लेने वाले इंग्लैंड के कई स्टार्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 21 मई से IPL प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं, वहीं, 22 मई से इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस कारण कई प्लेयर्स सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड लौटेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा, आगामी ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सिलेक्ट हुए सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा। जो प्लेयर्स टीम में सिलेक्ट हुए हैं, वे वापस इंग्लैंड लौटेंगे। 26 मई को होगा फाइनल
IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। प्लेऑफ में कुल 4 मुकाबले होंगे, जिसमें क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल खेला जाएगा। आठ इंग्लिश खिलाड़ी मिस करेंगे IPL प्लेऑफ
आठ इंग्लिश खिलाड़ी ऐसे है, जो इंग्लैंड के स्क्वाड में होने के साथ ही IPL भी खेल रहे हैं। इसमें जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), मोइन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), जॉनी बेयरस्टो, सम करन, लियम लिविंगस्टन (तीनों पंजाब किंग्स), विल जैक, रीस टॉपली (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी IPL का प्लेऑफ मिस करेंगे। 4 टी-20 मैच खेलेंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज के मुकाबले 22 मई से 28 मई तक खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मुकाबले इंग्लैंड में ही होंगे। जून 2024 में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments