Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousIPL फाइनलिस्ट में भारतीय वर्ल्डकप टीम का कोई खिलाड़ी नहीं:ऑस्ट्रेलिया और सा....

IPL फाइनलिस्ट में भारतीय वर्ल्डकप टीम का कोई खिलाड़ी नहीं:ऑस्ट्रेलिया और सा. अफ्रीका के 3-3 खिलाड़ी; आज कोलकाता-हैदराबाद फाइनल

IPL का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, लेकिन चेपॉक मैदान पर होने जा रहे इस मैच में भारतीय वर्ल्ड कप टीम का कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आएगा, क्योंकि फाइनल खेल रही कोलकाता और हैदराबाद में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 16 मेंबर्स की भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। सिर्फ रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी बनाए गए हैं। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। 3 फोटोज में रवानगी से पहले टीम इंडिया का गेट-टु-गेदर​​​​​​​ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 3-3 खिलाड़ी
इस सीजन का फाइनल खेल रही कोलकाता और हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 3-3 खिलाड़ी शामिल हैं। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। एक कीवी खिलाड़ी भी IPL फाइनल का हिस्सा हैं। भारतीय टीम में सबसे ज्यादा मुंबई के खिलाड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में सबसे ज्यादा मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल हैं। 3-3 खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 2-2 और पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व – शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान। IPL फाइनल खेल रही टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, नितिश राणा, रिंकू सिंह, केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, शेरफन रदरफोर्ड, रमनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनिल नरेन, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, चेतन साकरिया, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासन, आकाश सिंह, झठावेद सुब्रमण्यम, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी, टी. नटराजन, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments