Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज कोलकाता vs मुंबई:KKR होमग्राउंड पर जीतकर कर सकती है...

IPL में आज कोलकाता vs मुंबई:KKR होमग्राउंड पर जीतकर कर सकती है क्वालिफाई, MI ने 69% मैच हराए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 60वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। KKR और MI के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में कोलकाता को 24 रन से जीत मिली थी। कोलकाता का सीजन में आज यह 12वां मैच रहेगा। टीम को 11 में से 8 मैच में जीत और 3 में हार मिली। टीम पॉइट्स टेबल में टॉप पर है। मुंबई का यह 13वां मैच रहेगा, मुंबई 12 में से 4 मैच में जीत और 8 में हार के बाद 8 पॉइट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर KKR प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर है। हेड टु हेड में मुंबई आगे
मुंबई हेड टु हेड में कोलकाता पर भारी है। दोनों के बीच 33 IPL मैच खेले गए, 23 में मुंबई और 10 में कोलकाता को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 10 बार भिड़ीं, 7 बार MI और महज 3 बार KKR को जीत मिली। नरेन ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
कोलकाता का इस सीजन शानदार फॉर्म जारी है। टीम के बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं। सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट ने टीम के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। नरेन 461 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। वरुण चक्रवर्ती 11 मैचों में 16 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं। तिलक मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मुंबई की टीम इस पूरे सीजन लय में दिखी ही नहीं। तिलक वर्मा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर हैं। उन्होंने 12 मैच में 384 रन बनाए हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव 334 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 92 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 37 और चेज करने वाली टीमों ने 55 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
11 मई को कोलकाता में बारिश की संभावना है। कुछ हिस्सों में सुबह तूफान और उसके बाद दोपहर में बारिश और तूफान आने की आशंका है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, बारिश की 80% आशंका है। टेम्परेचर 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा। मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर : जेराल्ड कूट्जी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments