Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज गुजरात vs कोलकाता:GT को प्लेऑफ रेस में बने रहने...

IPL में आज गुजरात vs कोलकाता:GT को प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी, KKR पहले ही क्वालिफाई ​​​​​​​

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 63वें मैच में आज गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। गुजरात और कोलकाता का सीजन में आज यह 13वां मैच रहेगा। कोलकाता को 12 में से 9 मैच में जीत और 3 में हार मिली। टीम पॉइट्स टेबल में टॉप पर है। KKR सीजन की पहली टीम है, जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरी ओर, गुजरात को 12 में से 5 मैच में जीत और 7 में हार मिली, टीम 10 पॉइट्स के साथ 8वें नंबर पर है। टाइटंस को प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए आज के मैच में जीत जरूरी हैं। चौथी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
टाइटंस और नाइट राइडर्स IPL में चौथी बार आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए। 2 में गुजरात और 1 में कोलकाता को जीत मिली। दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 बार भिड़ीं, उस मैच में KKR को 3 विकेट से जीत मिली। साई सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर
अपने शुरुआती दो सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली GT टीम का इस सीजन परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। टीम में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं है। साई सुदर्शन ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 527 रन हैं। बॉलिंग लिस्ट में मोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। नरेन ने KKR के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
कोलकाता का इस सीजन शानदार फॉर्म जारी है। टीम के बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं। सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट ने टीम के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। नरेन 461 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। वरुण चक्रवर्ती 12 मैचों में 18 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां अब तक IPL के 33 मैच खेले गए हैं। 15 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 18 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में सोमवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की 25% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 29 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट प्लेयर : संदीप वॉरियर। कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments