Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज चेन्नई vs पंजाब:दोनों टीमों के बीच सीजन में पहला...

IPL में आज चेन्नई vs पंजाब:दोनों टीमों के बीच सीजन में पहला मुकाबला, PBKS हारी तो लगभग खत्म होंगी उम्मीदें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 49वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। CSK और PBKS के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन आज 10वां मैच रहेगा। चेन्नई पिछले 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी ओर पंजाब 9 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर हैं। हेड टु हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 15 CSK जीता, जबकि 13 मुकाबले PBKS ने अपने नाम किए। पिछले सीजन दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं। इसमें पंजाब 4 विकेट से जीता था। गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर
पंंजाब के खिलाफ नजरें CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड पर होंगी। गायकवाड़ ने अपनी पिछली दो पारियों में 108 और 98 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी फिफ्टी लगाकर पिछले मैच में वापसी की। दूसरी ओर रचिन रवींद्र आज के मैच में वापसी कर सकते हैं, वह पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के टी-20 सीरीज खेलने गए थे। मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने अब तक 350 रन बनाए हैं, जो गायकवाड़ के 447 के बाद CSK के लिए सबसे ज्यादा है। गेंदबाजी में मथीश पथिराना ने 13 और मुस्तफिजुर रहमान ने 14 विकेट लिए हैं। ​​​​​​शशांक ने PBKS के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
PBKS के बल्लेबाजों को एक बार फिर से एकजुट होने की जरूरत है। ओपनिंग में जॉनी बेयरस्टो पर जिम्मेदारी होगी। उनका और प्रभसिमरन का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए पॉजिटिव है।हालांकि, विकेटकीपर जितेश शर्मा को लय में लौटने की जरूरत है। शशांक सिंह टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। उन्होंने PBKS के लिए सबसे ज्यादा 263 रन बनाए हैं। हर्षल पटेल एक विकेट लेकर आज टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं। पिच रिपोर्ट
चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 81 IPL मैच खेले गए। 48 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 33 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
चेन्नई में 1 मई को काफी गर्मी रहेगी। इस दिन यहां काफी ह्यूमिडिटी रहेगी और बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 30 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, मोईन अली, डेरिल मिचेल/रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : शार्दूल ठाकुर। पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल चाहर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments