Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज डबल हेडर.. दूसरा मैच RR vs KKR:राजस्थान के पास...

IPL में आज डबल हेडर.. दूसरा मैच RR vs KKR:राजस्थान के पास दूसरे नंबर पर फिनिश करने का मौका

IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा। दूसरे मैच का प्रीव्यू… आज राजस्थान के पास दूसरे नंबर पर फिनिश करने का मौका है। टीम के 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दूसरे स्थान वाली टीम को फाइनल ​​​​​में पहुंचने के दो मौके मिलते है। तीसरे स्थान पर फिनिश करने पर टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच खेलने होंगे। हेड टु हेड
कोलकाता और राजस्थान के बीच IPL में अब तक कुल 29 मैच खेले गए है। इनमें से 14-14 दोनों टीमों ने जीते, जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा। दोनों टीमों के बीच सीजन में दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पहले मैच में राजस्थान 2 विकेट से जीता था। राजस्थान के पास बटलर नहीं, दो मैचों में 150 का आकड़ा पार नहीं किया
पिछले 2 मैचों में राजस्थान की टीम 150 रन का आकड़ा पार नहीं कर सकी है। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर नेशनल ड्यूटी के चलते वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। वहीं, टीम के टॉप तीन बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग के ऊपर बैटिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। संदीप शर्मा, ट्रेट बोल्ट और आवेश खान ने लगातार अच्छी बॉलिंग की है। वहीं, 13 मैचों में 17 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल ने स्पिन डिपार्टमेंट संभाला है। KKR में गुरबाज की हो सकती है वापसी
KKR 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। टीम जीत का मोमेंटम जारी रखना चाहेगी। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट मुकाबले में नहीं होंगे, क्योंकि वे वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। KKR के लिए सुनील नरेन और सॉल्ट की जोड़ी ने साथ 182 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सात अर्द्धशतक और एक शतक के साथ 897 रन बनाए हैं। सॉल्ट की जगह अफगान विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की वापसी हो सकती है। गुरबाज ने 2023 सीजन में 11 मैच खेले, हालांकि इस सीजन उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की फिनिशिंग जोड़ी पर होगी जो एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 18 विकेट लेकर बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभाली है। बारीश की 50 फीसदी संभावना
गुवाहाटी में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है। दिन में बारिश होने की 50% संभावना है। पिच रिपोर्ट
बारसापारा स्टेडियम की बाउंड्री लगभग 68 से 70 मीटर की है,जिससे बाउंड्री लगाना आसान हो जाता है। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और गेंदबाजों को कुछ ओवर बाद थोड़ी मदद मिलेगी। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान और युजवेंद्र चहल। कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments