Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज पहला मैच पंजाब vs चेन्नई:CSK के खिलाफ आखिरी पांच...

IPL में आज पहला मैच पंजाब vs चेन्नई:CSK के खिलाफ आखिरी पांच मुकाबले जीती PBKS; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा। मैच पंजाब के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब को 7 विकेट से जीत मिली। दोनों का इस सीजन आज 11वां मैच रहेगा। CSK 10 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में पांचवें नंबर पर है। दूसरी ओर PBKS 10 में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर हैं। दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हेड टु हेड में महज एक मैच का फर्क
पंजाब और चेन्नई के बीच IPL में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। 15 चेन्नई ने जीते जबकि 14 में पंजाब को जीत मिली। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, दोनों ने 1-1 जीते। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए
पंजाब के लिए शशांक सिंह और जॉनी बेयरस्टो अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। शशांक सिंह 288 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। बॉलिंग में हर्षल पटेल टॉप पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। गायकवाड चेन्नई के टॉप स्कोरर
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उनके अलावा शिवम दुबे भी शानदार फार्म में हैं। उन्होंने 10 मैच में 350 रन बनाए हैं। टीम के टॉप विकेट टेकर मुस्तफिजुर रहमान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान आज के मैच में नहीं खेलेंगे, वह 2 मई को वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। मुस्तफिजुर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं। पिच रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब का दूसरा होम ग्राउंड है। इस सीजन यहां पहला मैच खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 11 IPL मैच खेले गए। 6 मैचों में पहले बैटिंग और 5 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 232/2 है, जो पंजाब ने 2011 में बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
धर्मशाला में रविवार को मौसम क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहेगा। बारिश की 60% आशंका है। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 17 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और राहुल चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शदीप सिंह। चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दूल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी।
इम्पैक्ट प्लेयर : मथीश पथिराना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments