Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज पहला मैच SRH vs PBKS:दोनों टीमों का आखिरी लीग...

IPL में आज पहला मैच SRH vs PBKS:दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच; हैदराबाद में पंजाब 8 में से केवल 1 मैच जीती

IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में 2 रन से हराया था। दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच का प्रीव्यू… हैदराबाद का सीजन में आज यह आखिरी लीग मैच रहेगा। टीम को 13 में से 7 मैच में जीत और 5 में हार मिली। टीम पॉइट्स टेबल में तीसरे पर है। SRH प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। पंजाब का सीजन का यह आखिरी मुकाबला होगा। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। PBKS 13 में से 5 मैच में जीत और 8 में हार के बाद 10 पॉइट्स के साथ 9वें नंबर पर है। हेड टु हेड में हैदराबाद आगे
हैदराबाद और पंजाब के बीच IPL में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। 15 हैदराबाद ने जीते जबकि 7 में पंजाब को जीत मिली। वहीं, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए, 7 में SRH और महज 1 में PBKS को जीत मिली। ट्रैविस हेड के नाम SRH से सबसे ज्यादा रन
हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों ने तो 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। हेड 444 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजों में टी नटराजन और कप्तान पैट कमिंस अच्छा कर रहे हैं। नटराजन 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। शशांक ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
पंजाब के शशांक सिंह, जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह अच्छे फॉर्म में हैं। शशांक सिंह 352 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। बॉलिंग में हर्षल पटेल टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। टीम अपडेट
पंजाब के सैम करन और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड लौट चुके हैं। जितेश शर्मा को सैम करन की जगह पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। पंजाब किंग्स ने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। जितेश शर्मा अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अभी तक 76 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 34 मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 42 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाइएस्ट टीम स्कोर 277/3 हैं, जो हैदराबाद ने इसी साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
हैदराबाद में 19 मई को बारिश की 4% आशंका है। दिन में काफी तेज धूप रहेगी। टेम्प्रेचर 35 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, नितिश रेड्‌डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और विजयकांत।
इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक शर्मा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments