Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousIPL में आज बेंगलुरु vs चेन्नई:चिन्नास्वामी में शाम को बादल छाए रहेंगे,...

IPL में आज बेंगलुरु vs चेन्नई:चिन्नास्वामी में शाम को बादल छाए रहेंगे, आंधी-बारिश की संभावना; जानिए पॉसिबल-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। शहर में आज आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना है। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला मैच ही RCB और CSK के बीच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई टीम अपने घर में 6 विकेट से जीती थी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मारो वाला मुकाबला होगा। चेन्नई यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। लेकिन, बेंगलुरु के लिए जीतकर भी क्वालिफिकेशन मुश्किल होगी। अगर RCB मैच में पहले बैटिंग करती है तो उसे CSK को कम से कम 18 रन से हराना होगा। वहीं RCB चेज करती है तो 200 रन का टारगेट उसे 18.1 ओवर में हासिल करना होगा। CSK 13 मैच खेलकर 7 जीत चुकी है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है और नेट रन रेट 0.528 है। दूसरी ओर, RCB 13 मैच खेल चुकी है और इसमें से 6 मैच जीती और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट 0.387 है। हेड टु हेड में चेन्नई आगे
हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 32 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 मैच बेंगलुरु और 21 चेन्नई ने जीते। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 बार भिड़ीं, जिसमें 5 मैच चेन्नई ने और 4 मैच बेंगलुरु ने जीते, एक मैच बेनतीजा रहा। कोहली ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लीग के भी टॉप स्कोरर
RCB टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के नाम 661 रन हैं। फिलहाल कोहली टीम और लीग दोनों के टॉप स्कोरर हैं। टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया है। मोहम्मद सिराज 10 मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 13 मैच में 583 रन बनाए हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं तुषार देशपांडे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। टीम अपडेट
आज के मैच में बेंगलुरु के विल जैक्स और रीस टॉप्ली नहीं खेल सकेंगे। ये दोनों खिलाड़ी अपने देश इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक IPL के 94 मैच खेले गए। 40 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 50 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे। वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में 18 मई को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की 78% आशंका है। इस दिन यहां का टेम्प्रेचर 31 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर : अनुज रावत। चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर : अजिंक्य रहाणे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments