Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousIPL 2024 का गणित:CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में...

IPL 2024 का गणित:CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 68 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 14 पॉइंट्स के साथ ही बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। प्लेऑफ की चारों टीम पक्की हो जाने के बावजूद लीग स्टेज मैचों का आखिरी दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरे स्थान पर फिनिश करने वाली टीम अभी भी पक्की नहीं हुई है। नंबर-2 के लिए आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को संघर्ष करना होगा। पहला मुकाबला SRH और PBKS के बीच होगा। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में RR का सामना KKR से होगा। इन दोनों मैच का रिजल्ट कुछ भी हो KKR नंबर-1 और RCB चौथे नंबर पर ही रहेगी, यानी कोलकाता का क्वालिफायर-1 और बेंगलुरु का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना तय है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…. RCB टॉप-4 में पहुंचा
RCB ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। इस जीत से RCB ने प्लेऑफ में जगह बना ली। क्या है टॉप-2 पोजीशन के मायने
टॉप-2 में पहुंचने के लिए राजस्थान और हैदराबाद अपने मैच जीतना चाहेगी। SRH को हर हाल में जीत जरूरी, पंजाब के पास बेहतर फिनिश का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ आज खेलेगी। टीम को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में जीतना होगा। टीम फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत, 5 हार और 1 नो रिजल्ट मैच के साथ ही 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर टीम को दूसरे नंबर पर आना है तो पहले वो चाहेगी कि RR अपना मुकाबला हार जाए। इसके बाद उसे पंजाब को हराना भी होगा। तब टीम 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आएगी। पंजाब पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम अगर जीती तो बेहतर पोजीशन पर फिनिश कर पाएगी। एक बड़ी जीत टीम को 9वें से 8वें नंबर पर ले आएगी। RR जीता तो नंबर-2 पक्का, KKR हारकर भी टॉप पर ही रहेगा
राजस्थान रॉयल्स का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में KKR के खिलाफ है। टीम फिलहाल 16 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स लिए दूसरे नंबर पर ही है। अगर टीम जीती तो 18 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, अगर हारी तो नंबर-2 पर बने रहने के लिए उसे SRH की हार की दुआ करनी होगी। KKR के लिए आज का मुकाबला पॉइंट्स टेबल के लिहाज से कोई बदलाव नहीं लाएगा। टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। हारने के बावजूद टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर ही रहेगी। जीत पर टीम 21 पॉइंट्स के साथ फिनिश करेगी। हर्षल हैं टॉप विकेट टेकर
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 22 विकेट हैं। MI के जसप्रीत बुमराह 20 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। विराट ही टॉप रन स्कोरर
RCB के विराट कोहली अब भी टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं, उनके नाम 14 मैचों में 708 रन हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। सिक्सर किंग बने कोहली
LSG के निकोलस पूरन को पीछे छोड़ विराट कोहली सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। शनिवार को उन्होंने 4 सिक्स लगाए। अब उनके कुल 37 सिक्स हो गए है। पूरन दूसरे नंबर और SRH के अभिषेक शर्मा लिस्ट में 35 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बाउंड्री मास्टर हैं ट्रैविस हेड
SRH के ट्रैविस हेड ने सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 61 चौके हैं। विराट कोहली शनिवार को 59 चौके पूरे करके ऋतुराज गायकवाड से आगे दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments