Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL 2024 का गणित:KKR टेबल टॉपर; आज SRH के पास टॉप-3 पर...

IPL 2024 का गणित:KKR टेबल टॉपर; आज SRH के पास टॉप-3 पर आने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 54 मैच खेले जा चुके हैं। रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया, जबकि दूसरे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से मात दी। इस नतीजे से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। वहीं, लीग में सबसे बड़ी हार झेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 5वें नंबर पर आ गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… कोलकाता टॉप पर आई, लखनऊ नंबर-5 पर पहुंची
रविवार को शाम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉप-3 पर आ सकती है हैदराबाद
IPL में 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आज सनराइजर्स के पास टॉप-2 पर आने का मौका है। हैदराबाद के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज जीतने पर टीम के 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में टीम के पास टॉप-3 पर आने का मौका होगा। नौवें नंबर पर आ सकती है मुंबई
मुंबई इंडियंस (MI) 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। हैदराबाद को हराकर टीम 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर आ सकती है। हालांकि, टीम को बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात से अपना नेट रन रेन बेहतर करना होगा। बुमराह के पास है पर्पल कैप, चक्रवर्ती तीसरे पर आए
MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 17 विकेट हैं। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट लेकर टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। कोहली के पास ऑरेंज कैप, नरेन तीसरे पर आए
RCB के विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 42 रन बनाए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बन गए। कोहली के अब 11 मैचों में 542 रन हो गए। 81 रन की पारी खेलने वाले सुनील नरेन टॉप स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए। वे 11 मैचों में 461 रन बना चुके हैं, जबकि 25 रन बनाने वाले केएल राहुल (431 रन) चौथे और फिल सॉल्ट (429 रन) पांचवें नंबर पर हैं। बाउंड्री मास्टर्स में टॉप पर हैं ऋतुराज
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके ऋतुराज गायकवाड ने ही लगाए हैं, उनके नाम 10 मैचों में 53 चौके हैं। कोलकाता के फिल सॉल्ट 50 चौकों के साथ दूसरे और विराट कोहली 48 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सिक्सर किंग हैं नरेन
टूर्नामेंट के टॉप-5 सिक्स हिटर में KKR के सुनील नरेन पहले और हेनरिक क्लासन (31 सिक्स) दूसरे स्थान पर हैं। अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments