Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL-2024 में आखिरी मैच के बाद गिल का इमोशनल पोस्ट:लिखा- यह सीजन...

IPL-2024 में आखिरी मैच के बाद गिल का इमोशनल पोस्ट:लिखा- यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा; गुजरात-हैदराबाद मैच रद्द

IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL की फाइनलिस्ट और एक बार की चैंपियन गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘इस तरह के अंत की हमने उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा। मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया।’ गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी
हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इसी के साथ सनराइजर्स की टीम मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंच गई है। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। दूसरी ओर, गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश में धुला है। गुजरात 14 मैचों के बाद 12 अंक तक ही पहुंच सकी है। गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ। पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ हुआ था। GT उसी मैच से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। साई सुदर्शन ने GT के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
GT टीम का इस सीजन में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। टीम में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं रहा। साई सुदर्शन ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 12 मैचों में 527 रन हैं। गिल ने 12 मैचों 426 रन बनाए। बॉलिंग लिस्ट में मोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… IPL 2024 का गणित:प्लेऑफ में पहुंची SRH, दिल्ली रेस से बाहर; आज लखनऊ को एलिमिनेट कर सकती है MI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 66 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश में धुल गया। इस नतीजे से SRH ने प्लेऑफ में जगह बना ली, वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी GT ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।​​​​​​​ पूरी खबर… IPL में आज मुंबई vs लखनऊ:LSG के खिलाफ MI 5 में से महज 1 मैच जीती; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11​​​​​​​ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ टीम अपने घर में 4 विकेट से जीती थी।​​​​​​​ पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments