Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousIPL 2024 में पहली बार आउट हुए धोनी:ओवरथ्रो से मिली पंजाब को...

IPL 2024 में पहली बार आउट हुए धोनी:ओवरथ्रो से मिली पंजाब को जीत, चेन्नई को लगातार 5वां मैच हराया; रिकॉर्ड मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। यह पंजाब की चेन्नई के खिलाफ लगातार 5वीं जीत रही, वह ऐसा करने वाली दूसरी ही टीम बनी। दूसरी ओर चेन्नई की इस सीजन यह पिछले 4 मैचों में तीसरी हार रही। CSK के एमएस धोनी 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हुए, इसी के साथ वह सीजन में पहली बार ही आउट हुए। दूसरी ओर पंजाब टीम ओवरथ्रो के रन से जीत के पार पहुंची। PBKS vs CSK मैच के रिकॉर्ड और मोमेंट्स… 1. बेयरस्टो ने दिया मोईन अली को जीवनदान
18वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने मोईन अली को जीवनदान दिया। ओवर की पहली बॉल अर्शदीप सिंह ने फुलर लेंथ फेंकी। मोईन ने लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेला, वहां खड़े बेयरस्टो ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से निकलकर बाउंड्री के बाहर 6 रन के लिए चली गई। मोईन जीवनदान के वक्त महज 5 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 9 बॉल पर 15 रन बनाए। उन्हें राहुल चाहर ने 19वें ओवर में बोल्ड किया। 2. आखिरी बॉल पर रनआउट हुए धोनी
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर CSK के एमएस धोनी रन आउट हुए, इसी के साथ वह सीजन में पहली बार आउट हुए। 20वें ओवर की आखिरी बॉल अर्शदीप सिंह ने ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकी। धोनी ने ड्राइव किया लेकिन बॉल शॉर्ट थर्ड मैन की ओर जाने लगी। हर्षल पटेल ने गेंद के पीछे दौड़कर थ्रो कर दिया, धोनी दूसरा रन पूरा नहीं कर सके और रनआउट हो गए। उन्होंने 11 बॉल पर 14 रन बनाए। 3. मिचेल ने दिया शशांक को जीवनदान
डेरिल मिचेल ने 14वें ओवर में पंजाब के शशांक सिंह को जीवनदान दिया। ओवर की तीसरी बॉल शार्दूल ठाकुर ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। शशांक ने मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। मिचेल मिड-ऑफ पोजिशन से गेंद के नीचे पहुंचे लेकिन कैच पूरा नहीं कर सके। जीवनदान के वक्त शशांक 11 रन के स्कोर पर थे, वह 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिलाई। 4. DRS में बचे सैम करन
पंजाब के कप्तान सैम करन DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। 18वें ओवर की तीसरी बॉल रिचर्ड ग्लीसन ने फुलर लेंथ फेंकी, बॉल सीधे करन के पैड्स पर लगी। CSK ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया। करन ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है, इसलिए वह नॉटआउट रहे। करन 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 5. ओवरथ्रो से मिली पंजाब को जीत
18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर पंजाब किंग्स को ओवरथ्रो के जरिए जीत मिली। रिचर्ड ग्लीसन ने शशांक को शॉर्ट पिच बॉल पेंकी, शशांक ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला। यहां खड़े फील्डर ने स्टंप्स की ओर थ्रो किया लेकिन विकेटकीपर धोनी गेंद पकड़ नहीं सके। बॉल डीप पॉइंट की दिशा में गई और पंजाब ने जीत के लिए जरूरी 2 रन पूरे कर लिए। रिकॉर्ड्स… 1. चेपॉक में 4 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी पंजाब
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के होमग्राउंड चेन्नई में चौथी बार हराया। इसी के साथ पंजाब चेपॉक में 4 मैच जीतने वाली दूसरी ही मेहमान टीम बनी। उनसे पहले मुंबई ही इस मैदान पर चेन्नई को 5 मैच हरा सकी है। 2. पंजाब ने चेन्नई को लगातार 5वां मैच हराया
पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ पिछले 4 साल में लगातार 5वीं जीत हासिल की है। इसी के साथ टीम चेन्नई को लगातार 5 मैच हराने वाली दूसरी ही टीम बनी। उनसे पहले मुंबई ने 2018-19 में चेन्नई को लगातार 5 बार हराया था। पंजाब के खिलाफ चेन्नई को आखिरी जीत 2021 में वानखेड़े स्टेडियम पर मिली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments