Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousITA ने टेस्ट नहीं देने पर परवीन को सस्पेंड किया:ओलिंपिक कोटा अमान्य,...

ITA ने टेस्ट नहीं देने पर परवीन को सस्पेंड किया:ओलिंपिक कोटा अमान्य, BFI बोला- हमारे पास एक और मौका

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारत के लिए बॉक्सिंग में 2024 ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाली मुक्केबाज परवीन हुड्डा पर 22 महीने का सस्पेंशन लगा दिया है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने घोषणा की है कि उसने 57 KG कैटेगरी में परवीन के जीते गए कोटा को अस्वीकार कर दिया है ताकि वह एक बार फिर दूसरे वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा ले सके। अब भारत के पास विमेंस के 57 KG कैटेगरी में ओलिंपिक क्वालिफिकेशन हासिल करने का एक और मौका होगा। परवीन ने 2022 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ 2024 ओलंपिक के लिए बॉक्सिंग में भारत को कोटा दिलाया था। ITA ने पिछले 12 महीने में तीन बार अपना ठिकाना (वेयरअबाउट) नहीं बताने के कारण परवीन को 22 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। हुड्डा क्वालिफायर नहीं खेलेगी, उनके अलावा एक ही बॉक्सर को मिलेगा मौका
हुड्डा की गेरमौजूदगी में भारत को केवल एक मुक्केबाज को मैदान में उतारने की अनुमति होगी, जिसने 11 अप्रैल, 2024 से पहले ही क्वालिफायर के लिए रिजर्व के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें भारत के दो ही बॉक्सर है। जो कि 60 KG और 66 KG वर्ग में रिजर्व के रूप में नामित है। मुकाबले अगले सप्ताह बैंकॉक में होने हैं। परवीन का सस्पेंशन अफसोसजनक- BFI अध्यक्ष
BFI अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, यह अफसोसजनक है कि परवीन भारत के लिए इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगी और सस्पेंशन झेलेंगी, लेकिन मुझे खुशी है कि हम सस्पेंशन की समय कम करने में सफल रहे। वह जल्द ही रिंग में वापस आएंगी। मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए इस वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने में योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments