Saturday, July 27, 2024
HomeGovt JobsJEE एडवांस्ड टॉपर 2024:भोपाल के आदित्यराज कौशल बने स्‍टेट टॉपर, मैथ्‍स में...

JEE एडवांस्ड टॉपर 2024:भोपाल के आदित्यराज कौशल बने स्‍टेट टॉपर, मैथ्‍स में परफेक्‍शन से पाई कामयाबी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) ने JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। एग्जाम में इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। उन्हें कुल 360 में से 355 मार्क्स मिले हैं। वहीं, भोपाल के आदित्‍य राज कौशल ने मध्‍यप्रदेश में टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 412 है और उनके टोटल मार्क्स 271 हैं। उनके केमिस्ट्री में 74, फिजिक्स में 90 और मैथ्स में 100 मार्क्स आए हैं। आदित्य राज कौशल भोपाल के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता दोनों ही एजुकेशनल बैकग्राउंड से हैं। उनकी मां असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और पिता इंजीनियरिंग फील्ड से आते हैं। उन्होंने 10th स्टैंडर्ड के बाद पहली बार कोचिंग जॉइन की थी और उन्होंने बताया कि वो शुरुआत से ही मैथ्स में काफी अच्छे थे तो उन्हें लगा एक बार ट्राई किया जा सकता है। जब उनसे पूछा गया कि तैयारी कैसे की, तब वो इस सवाल के जवाब में कहते हैं ‘मैंने कभी भी सेल्फ स्टडी नहीं की। मुझसे सेल्फ स्टडी नहीं हो पाती है लेकिन मुझे कोचिंग की वजह से सही डायरेक्शन मिला।’ सही तैयारी ही कामयाबी की चाबी है
आदित्य कहते हैं कि उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वो ये एग्जाम पास नहीं कर सकते। उन्हें हमेशा ही पढ़ने में सब अच्छा लगा है। वो कहते हैं JEE एग्जाम भी बास्केट बॉल की तरह है। अगर आपको एक बार खेलना आ गया तो बास्केट करना आसान हो जाता है। वो JEE मेंस में भोपाल से सेकेंड टॉपर थे लेकिन इस बार उन्होंने सभी टॉपर्स को पीछे छोड़ दिया है। 48,248 कैंडिडेट हुए पास
इस साल JEE एडवांस्ड के पेपर 1 और 2 दोनों के लिए कुल 1,80,200 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। इसमें से कुल 48,248 उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड 2024 एग्जाम क्लियर किया है, जिनमें से 40284 मेल कैंडिडेट्स और 7964 फीमेल कैंडिडेट्स हैं। काउंसलिंग 10 जून से शुरू
कैंडिडेट्स जो भी JEE एडवांस्ड एग्जाम में पास हुए हैं, उन सभी को IIT के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यह काउंसलिंग प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग (JoSAA) के जरिए आयोजित की जाती है। JoSAA काउंसलिंग 2024 कल यानी 10 जून से शुरू होगी। यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के बीच में 5 राउंड में पूरी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments