Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousKKR सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने वाली तीसरी टीम होगी:श्रेयस-वेंकटेश ने प्लेऑफ...

KKR सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने वाली तीसरी टीम होगी:श्रेयस-वेंकटेश ने प्लेऑफ में KKR के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की; रिकॉर्ड्स

IPL का पहला क्वालिफायर जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता चौथी बार फाइनल में पहुंची है। IPL इतिहास में KKR 3 से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी। वहीं, प्लेऑफ में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर KKR के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी। क्वालिफायर-1 रिकॉर्ड्स… 1. कमिंस-विजयकांत ने 10वें विकेट के लिए IPL की सेकेंड हाईएस्ट पार्टनरशिप की
SRH के प्लेयर पैट कमिंस और विजयकांत वियषकांत ने 10वें विकेट के लिए साथ 33 रन जोड़े। IPL इतिहास में 10वें विकेट पर यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन और मोहित राठी है। दोनों ने साथ साल 2023 में SRH के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की थी। 2. KKR तीन से ज्यादा बार IPL फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम
KKR ने चौथी बार IPL के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इससे पहले टीम साल 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेल चुकी है। टीम ने साल 2012 और 2014 में जीत हासिल की। वहीं, साल 2021 में CSK के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब तक IPL में तीन से ज्यादा फाइनल CSK और MI ने ही खेले है। अब KKR का भी नाम उसमें जुड़ गया। 3. प्लेऑफ में KKR के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने साथ 97 रन की साझेदारी की। KKR के लिए यह प्लेऑफ में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस लिस्ट में टॉप पर मनविंदर बिसला और जैक कैलिस है। दोनों ने साल 2012 के फाइनल में CSK के खिलाफ 136 रन की साझेदारी कर टीम को मैच जिताया था। 4. KKR ने बॉल बाकी रहते दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की
KKR ने 38 बॉल बाकी रहते 160 रन का टारगेट चेज कर लिया। 160 रन या उससे ज्यादा का टारगेट सबसे ज्यादा बॉल रहते चेज करने के मामले में टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। इसी सीजन SRH ने LSG के खिलाफ 166 रन का टारगेट 62 बॉल बाकी रहते चेज किया था। 5. बतौर कप्तान प्लेऑफ में अय्यर के सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ रन का स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप पर टॉप पर आ गए है। उन्होंने सिर्फ एमएस धोनी, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ही एक से ज्यादा बार 50+ स्कोर बना सके है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments