लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में नामांकन भरने वाले कराेड़पति प्रत्याशियों में गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे स्थान पर हैं। इसी चरण के प्रत्याशियों में सर्वाधिक देनदारी वाले कैंडिडेट्स में मुरैना से प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग पहले स्थान पर हैं। वहीं सबसे कम आय बताने वाले टाप 10 प्रत्याशियों में भी एमपी का नाम नहीं है। | Haryana Gurugram BJP Rao Inderjit Singh (Bharatiya Janata Party) Nomination Details Update तीसरे चरण में देश की सबसे अमीर साउथ गोवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो और दूसरे नम्बर के करोड़पति उम्मीदवार एमपी के गुना से बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया।