अंबाती रायडू ने IPL एलिमिनेटर में हारने के बाद RCB को करारा जवाब दिया है। गुरुवार को CSK के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चेन्नई के खिलाड़ी बस में ट्रैवल करते नजर आ रहे हैं और हाथ के पंजे से पांच का इशारा कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए रायडू ने लिखा- 5 बार की चैंपियन टीम का याद दिला रहा हूं। उन्होंने लिखा कि कभी-कभी सच्चाई दिखानी पड़ती है। रायडू RCB के उस सेलिब्रेशन और एग्रेशन से नराज थे, जो RCB प्लेयर्स ने 18 मई को CSK को हराने के बाद किया था। बुधवार को RR ने RCB को 4 विकेट से हराया था। अंबाती रायडू की पोस्ट कमेंटरी के दौरान रो पड़े थे रायडू
CSK को हराने के बाद RCB का सेलिब्रेशन और एग्रेशन देखकर रायडू ने कमेंटरी के दौरान रो पड़े थे। उन्होंने कहा था कि सेलिब्रेशन और एग्रेशन के दम पर ट्रॉफी नहीं जीती जा सकती है। ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ में अच्छा खेलना होता है। रायडू की पोस्ट से साफ है कि वे बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच याद दिला रहे हैं, जब CSK को बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी। रायडू अपने पोस्ट के माध्यम से समझाना चाह रहे हैं कि आरसीबी ने भले ही चेन्नई को नॉकआउट मैच में हरा दिया, लेकिन चैंपियन टीम आखिर चैंपियन टीम होती है। सेलिब्रेशन देखकर धोनी ने हाथ तक नहीं मिलाया
एमएस धोनी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना चले गए। शनिवार को बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रन से हराया। इसके साथ ही चेन्नई प्ले ऑफ से बाहर हो गई। मैच के बाद धोनी मैदान पर कोचिंग स्टाफ से हाथ मिलाने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलने के लिए आगे बढ़े, लेकिन बेंगलुरु के खिलाड़ी एग्रेशिव सेलिब्रेशन में व्यस्त रहे। उनका सेलिब्रेशन देखकर धोनी बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम चले गए। हालांकि बाद में विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जाकर धोनी से मुलाकात की। CSK को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंची थी RCB
RCB ने 18 मई को सीजन के 68वें मुकाबले में CSK को 27 रन से हराया था। इस जीत से टीम प्लेऑफ में पहुंच गई थी, जबकि चेन्नई प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई थी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। CSK 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
RCB की हार पर रायडू की पोस्ट:चेन्नई का वीडियो शेयर कर लिखा- चैंपियंस का रिमाइंडर, सिर्फ एग्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीती जाती
RELATED ARTICLES