राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई।
अहमदाबाद में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ RCB सबसे ज्यादा प्लेऑफ मुकाबले हारने वाली टीम बनी। विराट ने 8 हजार IPL रन सबसे पहले पूरे किए और युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के ऑल टाइम टॉप विकेट टेकर बन गए। एलिमिनेटर मैच रिकॉर्ड्स…. 1. आर अश्विन प्लेऑफ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर आर अश्विन IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा विकेट लेनेके मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 23 मैचों में कुल 21 विकेट है। उन्होंने मोहित शर्मा को पीछे किया। CSK और GT के लिए खेलते हुए मोहित ने प्लेऑफ में खेले 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ड्वेन ब्रावो है। उन्होंने 19 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। 2. सैमसन ने बतौर कप्तान RR को सबसे ज्यादा मैच जिताए, वॉर्न की बराबरी की
संजू सैमसन बतौर कप्तान अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को 31 मैच जिता चुके है। इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न की बराबरी की। वॉर्न भी RR के कप्तान रहते टीम को 31 जीत दिला चुके हैं।
वॉर्न ने राजस्थान के लिए पहले चार सीजन कप्तानी की। जबकि, साल 2021 में सैमसन टीम के कप्तान बने। 3. RCB को प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार मिली
RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी है। टीम ने कुल 16 प्लेऑफ मुकाबले खेले, जिसमें उसे 10 मैचों में हार मिली है। इसमें 3 फाइनल भी शामिल है। इससे पहले सबसे ज्यादा प्लेऑफ CSK ने हारे थे। CSK अब तक 26 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 9 में हार और 17 में जीत मिली है। 4. चहल RR के टॉप विकेटटेकर
युजवेंद्र चहल राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे कुल 45 मैचों में 66 सफलता दिला चुके हैं। उन्होंने सिद्धार्थ त्रिवेदी को पीछे छोड़ा। साल 2008 से 2013 के बीच अनकैप्ड पेसर सिद्धार्थ ने टीम के लिए 76 मुकाबलों में 65 विकेट लिए थे। 5. विराट 8 हजार IPL रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
विराट कोहली 8 हजार IPL रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह किर्तिमान 252 मैचों में पूरा किया। टॉप रनस्कोरर में अब तक IPL में कोई 7 हजार का आकड़ा भी नहीं छू सका है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन है। धवन ने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं। 6. पराग नंबर-4 या उससे नीचे एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
RR के बैटर रियान पराग चौथे नंबर और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में कुल 567 रन बना चुके है। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए है। इससे पहले साल 2018 में ऋषभ पंत ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 579 रन बनाए थे। पराग के पास पंत का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 7. एक IPL मैच में दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना
एलिमिनेटर मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 346 रन बने। इसमें एक भी प्लेयर ने अर्धशतक नहीं बनाया। यह बिना अर्धशतक के दूससरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी सीजन RCB और CSK के बीच हुए पहले मुकाबले में कुल 349 रन बने थे, इसमें भी किसी ने अर्धशतक नहीं लगाया था।
RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बनी:चहल RR के टॉप विकेटटेकर, कोहली के 8 हजार IPL रन पूरे; एलिमिनेटर रिकॉर्ड्स
RELATED ARTICLES