Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousT-20 वर्ल्डकप में अमेरिका ने चैपिंयन पाकिस्तान को हरा दिया:मेजबान ने सुपर...

T-20 वर्ल्डकप में अमेरिका ने चैपिंयन पाकिस्तान को हरा दिया:मेजबान ने सुपर ओवर में जीता मैच; भारतीय मूल के 2 खिलाड़ी हीरो बने

पहली बार टी-20 वर्ल्डकप होस्ट कर रही और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका ने इतिहास रच दिया है। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया। मैच इंट्रेस्टिंग था और आखिरी ओवर तक तय नहीं हो पा रहा था कि कौन जीतेगा। इस पूरी कहानी से पहले खास बात यह जान लीजिए कि अमेरिका की कप्तानी गुजरात में जन्मे मोनांक पटेल कर रहे हैं, वे भारत में गुजरात की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं। दूसरे हैं सौरभ नेत्रावल्कर, जो 2010 में भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। भारत के 2 और खिलाड़ी हैं हरमीत सिंह और जसदीप सिंह। हरमीत सिंह 2010 और 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वहीं, जसदीप 2011 अंडर-19 वर्ल्ड कप के संभावितों में रहे हैं। अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप में उतरी है, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया है। पाकिस्तान और अमेरिका मैच के एनालिसिस से पहले आखिरी ओवर का रोमांच… मैच विनर – नोस्तुश केंजीगे नोस्तुश केंजीगे- पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की ऐतिहासिक जीत के असली हीरो ये ही हैं। उन्होंने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर उस्मान खान को 3 रन पर चलता करके पाकिस्तान पर पावरप्ले में दबाव बनाया। उसके बाद 13वें ओवर में शादाब खान का विकेट लेकर बाबर के साथ 72 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की। इतना ही नहीं, विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान को शून्य पर आउट करके पाकिस्तान पर मिडिल ओवर में दबाव बनाया। ऐसे में पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जीत के हीरोज 1. मोनांक पटेल
160 के रन चेज में ओपन करने आए और 38 बॉल पर 50 रन की समझदारी भरी पारी खेली। वे अच्छी गेंदों पर डिफेंसिव रहे और खराब बॉलों पर शॉर्ट जमाए। उन्होंने 7 चौके और एक सिक्स लगाया। मोनांक ने टॉप ऑर्डर पर 2 अहम साझेदारियां कीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 2. एंड्रीस गॉस
36 रन के स्कोर पर टेलर के आउट होने के बाद कप्तान मोनांक के साथ पारी संभाली और टीम को 100 पार पहुंचाया। गॉस ने 26 बॉल पर 35 रन की पारी खेली। दोनों ने 36 रन जोड़े। 3. एरोन जोन्स
26 बॉल पर नाबाद 36 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के के सहारे 138.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जोन्स ने नितिश कुमार के साथ डेथ ओवर्स में 35 बॉल पर नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप करके मैच टाई कराया। टर्निंग पॉइंट- हार की 3 वजहें… 1. पाकिस्तान की खराब शुरुआत
USA ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर मोहम्मद रिजवान 9 और उस्मान खान 3 रन बनाकर आउट हुए। 2. पहले 5 ओवर्स में विकेट नहीं, USA की शुरुआत अच्छी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शुरुआती 5 ओवर्स में विकेट नहीं ले सके। ऐसे में स्टीफन टेलर और मोनांक पटेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब हो गए। दोनों ने 36 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पावरप्ले के आखिरी ओवर में टेलर के आउट होने के बाद दबाव नहीं बना। 3. शाहीन अफरीदी से कैच छूटे
अमेरिकी पारी के चौथे ओवर में कप्तान मोनांक पटेल को जीवनदान मिला। लॉन्ग ऑफ में शाहीन अफरीदी से पटेल का कैच ड्रॉप हो गया। तब वे 12 रन पर खेल रहे थे। लाइफ लाइन मिलने में मोनांक ने हाफ सेंचुरी जमा दी। पारी के आखिरी ओवर ने शाहीन ने जॉन्स का भी कैच ड्रॉप किया। फाइटर ऑफ द मैच- सौरभ नेत्राल्वाकर सौरभ ने सुपर ओवर में फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे बैटर्स के सामने 19 रन बचाए। सौरभ ने प्रेशर मोमेंट में सही लाइन पर गेंदबाजी की। बॉल को बल्लेबाजों से दूर रखा और फील्डिंग के मुताबिक बॉल डाली। उन्होंने सुपर ओवर की तीसरी बॉल पर इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया। सौरभ ने क्रिकेट के बेसिक्स पर फोकस किया और टीम को मैच जिताया। PAK Vs USA प्लेइंग इलेवन अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, नितिश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर और अली खान। पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउफ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments